NLP द्वारा Unlimited Success

Book Price

मूल्य साफ्टकापी Rs. 300 रूपया: हार्डबैक रूपया Rs. 600

समर्णण

यह पुस्तक में भारत के सेना, रक्षाबलों, पुलिस को समर्पित कर रहा जिनका बलिदान, निर्विभाव सेवा भारतीय एवं विश्व इतिहास में अमिट है।

Bank Name: Punjab National Bank
Branch: Allahabad (Prayagraj), Johnstonganj Branch, Uttar Pradesh (UP) -211003
Account Holder Name: Ashok Kumar Gupta and Uma Gupta
Account No.: 01262191002778
IFSC code: PUNB0012610

सारांश (Synopsis)

कामयाब, धनाढय होने का यह अर्थ क॒दापि नहीं कि आप सर्वोपरी हो गए। दार्शनिक, चिंतक एक मृत हैं उच्च सिहांसन पर बैठना मूल्य-युक्‍त उत्तम जीवन, तथा मानसिक और दैहिक स्वास्थ्य की गाएंट्री नहीं, उस यथार्थ खुद के अनेक अनछुए आयामों में परिवर्तन अत्यावश्यक है। यह पुस्तक पाठकों को बगैर मनोवैज्ञानिक, काउंसलर, कोच पर आश्रित रह आत्मसमर्थ करेगा कि कैसे वे अच्छे व खराब परिस्थितियों में स्वयं और जिंदगी को सर्वोत्तमता से दिशा निर्देशित करें। इसमें वैचारिक तत्वों (representational systems)-कल्पना, भाषा, भावना-एवं उनकी सूक्ष्मताओं (submodalities) के बेहतर प्रयोग द्वारा पाठकों को अधोलिखित बहुआयागी उच्च फल मिलेगा : |

1. सर्वोच्च “श्रेष्ठ प्रदर्शन, सफलता व लक्ष्य के प्राप्ति की समर्थत॒ता

2. मानसिक स्वास्थ्य, संतुलन व शक्ति

3. मानसिक कठिनाइयों का निवारण

4. स्व॒रोग निवारण ( self-healing ) क्षमता, स्वस्थ्यता

5. असाधारण व्यक्तित्व व आत्मोन्‍नति

6. मस्तिष्क, सोच, भावना तथा स्वयं पर नियंत्रण

7. बौद्धिक /दिमागी स्पष्टता, प्रवीणता तथा तीघता

8. स्वर्णिम जीवन की रूपरेखा

यहाँ 'एन.एल.पी (NLP) 'साइको--साइबरनेटिक्स' (Psycho-cybernetics) साइकोन्यूरोऑयम्यूनोलॉजी (Psychoneuroimmunology) आधुनिक सकारात्मक मनोविज्ञान (modern psychology) 'गेस्टाल्ट थेरेपी' (Gestalt therapy) और अनेक नए मनोविज्ञानों और विश्वस्तरीय विशेषज्ञों, जैसे-जान ग्रिंडर, रिचर्ड बैंडलर, स्ट्रीव व कॉनरी एंड्रयॉस, राबर्ट डिल्ट्स, डा. मैक्सवेल माल्ट्ज़, डा. ग्रेगरी बेट्सन व अन्य द्वारा अंवेषित माडलों, ज्ञान, विविध बहुमूल्य शोधों तथा सामग्रियों का संगम है।

इसमें खुद प्रयोग की जा सकने वाली एक दर्जन से अधिक तर्क संगत टाइम-टेस्टेड अत्यंत महत्वपूर्ण •आधुनिकतम शैलियों का क्रमबद्ध प्रयोग चित्रित है, जैसे-शख्सियत निर्माण (Identity Formation) : आलोचना, असफलता का प्रबंधन, स्विश पैटर्न (Swish Pattern) आत्मछवि निर्माण (Self-image Formation). 'न्यूरोलॉजिकल लेवल्स (Neurological Levels) थ्री मिनट फास्ट फोबिया क्योर, 'सबमॉडल्टी चेंज' (Submodality change) एशोशिएशन ( Association). 'डिशोशिएशन' (Dissociation) डबल डिशोशिएशन (Double Dissociation) और विश्वास परिवर्तन (Belief change) और अनेकानेक अन्य पाठकों में तीव्रता से लाभार्जन लाएंगे। 'रिफ्रेमिंग' (Reframing), 'वेल-फाड गोल कडीशन (Well-formed Goal Condition). 'सबमॉडल्टी चेंज' (Submodality change), एशोशिएशन (Association), 'डिशोशिएशन (Dissociation), 'डबल डिशोशिएशन' (Double Dissociation) और विश्वास परिवर्तन (Belief change) और अनेकानेक अन्य पाठकों में तीव्रता से लाभार्जन लाएंगे।

Chapters

1. अब जो चाहूँ वह क्यों न पाऊँ । सर्वोच्च प्रदर्शन का रहस्यमयी मंत्र

शर्तिया ध्येय-वरण, उच्चतम् प्रदर्शन व आयु सीमा में वृद्धि का गुर सपनों का भविष्य गढ़ना, आत्म-संतुष्टता से जीवनयापन व मुत्युवरण अवसाद, जीवन से विरक्तता, आत्महत्या तथा व्यसन की प्रवृत्ति से निजात, विफलता को सफलता में बदलें।

2. प्रचंड ज्वाला आत्मविश्वास का साधारण से असाधारण बनने का गुरुमंत्र

हर स्थिति में अबाधित कामयाबी प्रगति और सुख प्राप्ति में सहायक आत्मविश्वास आत्मबल जगाएँ साधारण से असाधारण और प्रबल व्यक्तित्वचारक बने, विकटतम आत्महीनता से मुक्ति स्वयं, जीवन और खराब नियंति पर नियंत्रण, दबग शख्स के समक्ष आत्म-संतुलन, आत्मनिष्ठा बनाना प्रतिकूल परिस्थितियों में रोग, तनाव दूर भगाएँ प्रतिमा और विजय सिद्धि सुनिश्चित करे बीते अनुभवों की लाभप्रद आत्म-विवेचना की युक्ति।

3. स्वस्थ्यता, स्वस्थ्य व्यक्तित्व

साधारण और गंभीर व्याधि, अवसाद एवं मोटापा से स्वतंत्रता इनके वंशानुगत होने पर भी तंबाकू, शराब की जीर्ण लत त्यागना और उसके उपरात होनेवाले घबराहट सरदर्द (पोस्ट विदड्राल सिम्पटम) से निजात स्थायी स्वस्थ्यता पाएँ डाक्टरों की नकारात्मक भयावह भविष्यवाणी को निष्प्रभावी करना. औषधि, सकारात्मक सोच काउंसलिंग के अप्रभावी होने का जड़ बीमार होने की अवस्था का लाभप्रद उपयोग।

4. मानसिक स्वास्थ्य, प्रफुल्लित हृदय

सुखात्मक मनोदशा व आत्म-उल्लास में गुणात्मक वृद्धि इच्छानुसार सकारात्मक मनोस्थिति में प्रवेश, मानसिक शांति सेक्सुअल आनंद में बढ़त, पति-पत्नी के बीच प्रगाढ़ प्रेम की स्थापना तथा उनमें तलाक, टकराव की संभावना हटाना अत्यंत पीडादायी व नकारात्मक क्षणों के कष्टकारी असर का ‘प्रोएक्टिव रेस्पॉन्स' योग्यता अनुभव को इच्छित तरीके से और सकारात्मकता से कैसे अनुभव करें का उल्लेख ।

5. सफलता–बाधक मोटे दीवार पर बुलडोजर

जाति, नस्ल, धर्म, रंग के परे मनोवांछित परिणाम और सफलता पाने के बीज का अंकुरण अयोग्यता तथा असफलता पैदा करनेवाले स्त्रोतों को जमीनदोज करना विश्वास में नहीं कर सकता' को 'मैं कर सकता हूँ और मैं असफल व्यक्ति को 'मैं सफल व्यक्ति हूँ के दृढ अहसास द्वारा विस्थापन 'डिसीजन वैरिएबल नजरिए का जन्म मिशन-प्राप्ति में सहायक मजबूत आत्मस्तंभ का प्रतिस्थापन ।

6. दृढ़, आकर्षक, नियंत्रित व्यक्तित्व

त्वरितता से कर्मठ, आकर्षक, आत्मविश्वासी संतुलित काबिल एवं स्वस्थ्य व्यक्तित्व बने प्रफुल्लित संतुष्ट मनोदशा पाएँ भविष्यहीनता के आभास का निवारण तथा अंधकारमय भविष्य को उज्जवल करना सोच / विश्वास का मैं काबिल / क्षमतावान हूँ सोच / विश्वास द्वारा विस्थापन रोग निवारण क्षमता में वृद्धि क्रोध, न्यूरोटिक व्यवहार भयकर आत्महीनता, अवसाद, संकोच संशय आत्म-नुक्ताचीनी, कर्म टालने एवं मानसिक असंतुलन से स्वतंत्रता: शराब, सिगरेट व आत्महत्या की प्रवृत्ति का विलुप्तिकरण मनचाहा वजन पाकर उसे स्थायी करें अपने वजन पर प्रभाविकता से अंकुश रखना।

7. निश्चित, स्थायी सफलता के लिए लक्ष्य निर्माण

आत्म–संतुष्टता से परिपूर्ण निश्चित स्थायी सफलता वास्ते स्पष्टतम्, व्यावहारिक लक्ष्य निर्माण (goal formulation) कला मनोरथ को प्राप्य-योग्य, वास्तविक, उत्साहवर्धक बनाने की शैली कैसे, कहाँ निगाह केंद्रित करना है (Where to focus?) का ज्ञान, पूर्व नाकामी एवं मन में दबाए स्वप्न, आकांक्षाओं का अधिग्रहण ध्येयार्थ कर्म के दौरान आत्मविश्वास, आत्मबल जागृत करें कामयाबी के कारण परिवार, समाज, कार्यस्थल में उत्पन्न अप्रिय स्थिति का निराकरण प्रतिक्रिया, भाग्य पर बेहतर पकड बनाना।

8. स्वचिकित्सा (Self-Healing)

"मेडिकल एन.एल.पी (Medical NLP) अंतर्गत क्रांतिकारी मानसिक तकनीक द्वारा बुखार सर्दी, फ्लु, गठिया, घाव, कैंसर, संक्रमण से विमुक्ति या आराम पाएँ (एड्स पीड़ित की आयु कुछ या कई वर्ष बढ़ने की संभावना) दवा सकारात्मक सोच और सकारात्मक जीवनशैली का आरोग्यता पाने में बेअसर होने का समाधान पाठ शल्य चिकित्सक, फिजीशियन, होलिस्टिक हीलर्स के लिए भी अत्यंत लाभप्रद और बीहड़ स्थान और औषधि, डाक्टर की अनुलब्धता की दशा में कार्यरत रक्षाबलों, व्यक्ति के लिए वरदान स्वरूप।

9. अलविदा, श्रीमान डर, हिचकिचाहट और सदमा महाराज जी !

किसी की आकस्मिक मृत्यु बालात्कार, आतंकवाद, युद्ध से उपजित सदमा फोबिया, घबराहट 'पोस्ट ट्रामेटिक स्ट्रेस डिसआर्डर (PTS) से आजादी और भविष्य में उन जैसे वाक्यों से आत्मविश्वास, आत्म-संयम युक्त हो सामना करने की सिद्धहस्तता दुःखात्मक अनुभवों व प्रखर नकारात्मक दिमागी छवि के असर से छुटकारा प्रदर्शन कार्य व लक्ष्य प्राप्ति के पहले उपजित भय, हिचकिचाहट, बेचैनी का निवारण असहनीय दर्द एवं यातना, अत्यधिक ठंड सहने की कौशलता डरपोक, हीन व्यक्तित्व बनने से बचाव।

10. दुःखदायी अनुभव व अतीत को ऐसे करें बेदम

मिनटों में तीव्र नकारात्मक दुखात्मक पलों को विलुप्तकर सकारात्मक मनोदशा ग्रहित करे नीरस, रसविहीन अनुभवों को रसदार और आनंददायी, सकारात्मक अनुभवों को अधिक आनंददायी, सकारात्मक बनाऐं अपने सुखात्मक आयाम में वृद्धि लाना सेक्स क्रिया को अधिक सुखद बनाऐं पति पत्नी के बीच तलाक, विभेद से बचाव का तरीका मानसिक स्वास्थ्य, स्वभरोसा, आत्म संतुलन, मनोशाति की प्राप्ति प्रत्येक स्थिति को अपने अच्छाई सफलता वास्ते प्रयुक्त करने का हुनर असहायपन के अहसास (learned helplessness) को निस्तेज करे।

11. आंतरिक दानव पर सुपर विजय

लक्ष्य में सफलता पर अविश्वास (belief in failure) का उसमें सफलता के लौह विश्वास (belief in success) द्वारा प्रस्थापन लक्ष्य विजय समय है, मैं कर लूँगा के ठोस आभास सोच की व्युत्पत्ति मकसद को असभव कठिन मानने की मानसिकता का ध्वस्तीकरण ।

12. दिल-छेदक आलोचना, दोषारोपड़ का निष्प्रभावीकरण

अस्मिता हिलाने एवं हृदय छलनी करनेवाले आलोचना, दोषारोपड़, अपमान, तिरस्कार के समक्ष धराशायी होने के बजाए आत्म-नियंत्रण, आत्मभरोसा कायम रख अभिलाषित प्रतिक्रिया, विकल्प चुनने की गुण विकास, और उस जैसे अनुभवों, स्मृतियों को स्वहिताय व सफलता - सहायक स्वरूप देना : दमदार व्यक्ति के सामने अपना मनो-संतुलन, निर्णय क्षमता को दृढतापूर्वक बरकरार रखना ।

13. सफल, मजबूत शख्सियत की शीघ्रतम् प्रस्थापना

शीघ्र असाधारण प्रभावी, सृजनात्मक, बुद्धिमान, प्रसन्न, प्रगतिशील, आत्म निर्देशित, काबिल और सेक्सी शख्सियत बने (पैदायशी विफल, बेअकल, सुस्त, आत्महीन का तमगा पाए लोग भी) : सर्वोच्च प्रदर्शन, उच्च सफलता और महानता के बीज का बीजारोपड अहसास कोई मुझे अंदर से रोक रहा को भगाएँ : त्वरितता से विशाल उपयोगी बहुआयामी आत्म-परिवर्तन, उन्नत मनोस्वास्थ्य और मानसिक तीक्ष्णता का जागरण विकट प्रतिकूल परिस्थिति में बुद्धिमता, विवेकशीलता से प्रतिक्रिया करने की काबिलियत अगले के भाषागत संवाद से उसकी शख्सियत की पहचान करें।

14. जिधर चले रस्ता उधर चलना गंदी बात, पुरुषार्थी अपना मार्ग खुद खोदे

सामाजिक व्यक्तिगत, पारिवारिक उत्तरदायित्व को ध्यान रख यथाशीघ्र उचित, ग्राहा योग्य और अर्थपूर्ण हसरतो, स्वप्नो, जीवन दिशा का संज्ञान करना समाधानमूलक प्रश्न द्वारा भविष्य पथ का निर्धारण, घंटे भर में हस्तरेखा में क्रांतिकारी उत्थान, भाग्य मेरे हाथ में अहसास का जन्म रोग, कुठा, अवसाद की संभावना हटाएँ अधिक खाने प्रतिदिन शराब पीने, जानवरों के प्रति असहिष्णुता की मनोवृत्ति पर विराम लगाना कर्म, कार्य प्रक्रिया को सुखदायी आवरण दें वृहद उपलब्धियों और आर्थिक आत्म निर्भरता की अपार संभावनाओं का आधार और पुख्ता मानसिक स्तभ खड़ा करें।

एपेंडिक्स (Appendix )

कैसे 'क्या ? (What?). कहाँ ? (Where?). क्यों? (Why?). कौन ? (Who?). किसके साथ ? (With whom?). कब ? (When?). कैसे ? (How?) को प्रयुक्त करके आत्मप्रश्न द्वारा व्यक्तिगतु मकसद, अभिलाषा, स्वप्न और मिशन संबंधित दिशाबोध रणनीति जागरूकता, मूल्य, आत्मप्रेरणा, व्यवहार परिवर्तन आदि का साफ ज्ञान, उत्तर पाएँ।

शब्दावली (Glossary)

पाठकों की सुविधा एवं पुस्तक को सुगम बनाने के लिए कठिन, मनोवैज्ञानिक व अन्य शब्दों एवं शब्द–विन्यासों (phrases) का सरल विवरण |

संस्तुति (Testimonial)

एन.एल.पी बहुत प्रभावी टेक्नालॉजी है, अशोक गुप्ता उसके चैम्पियन NLP द्वारा Unlimited Success के माध्यम से वे तीव्रता से अति उन्नत व्यक्तित्व परिवर्तन और मानसिक स्वास्थ्य पाने का गुर दे रहे। पठन सामग्री हमें महानता प्राप्त कराने में सक्षम है। आपको मैं वास्तविकता में कौन हूँ का अंर्तज्ञान हो जाएगा। इसका प्रत्येक पृष्ठ अपूर्व ज्ञान से प्रज्वलित है।

सुयश मिश्रा, संस्थापक, 'माइंडबाडीस्पिरिट (Mindbodyspirit) यूटयूब चैनल, एक लाख सब्सक्राइबर से अधिक

"यह अद्वितीय पुस्तक बहुमूल्य व्यावहारिक तकनीकों से भरपूर है जो वैध वैज्ञानिक शोधों द्वारा सिद्धित है। आप अपने अतीत के अपूर्ण एवं भविष्य के महत्वाकांक्षाओं को अमलीजामा पहना लेंगे। आत्मोत्थान, व्यक्तित्व विकास और काबिलियत पैदा करने का हुनर आपके हाथ ! आप सोचेंगे 'अब मैं जो चाह रहा उसे क्यों न पाऊँ ! आपके पास रोगमुक्त स्वस्थ्य तन से गलबहैयाँ करने का कुजी होगा। इसमें पाठकों के जीवन इतिहास पर स्वर्ण पर्त चढ़ाने का गुर है।

-रेणुका अग्रवाल, लेखिका 'द मैजिक आफ इनर स्ट्रेंथ, परफार्मेस कोच और फिलैथॉपिस्ट

'NLP द्वारा Unlimited Success पाठकों के जीवन एवं उनके हुनर क्षमता को आसमान तक उठाने की काबिलियत से लबालब है। यह अंचभित करनेवाली सामग्री उच्च कामयाबी, मानसिक स्वास्थ्य, श्रेष्ठ प्रदर्शन व्यक्तित्व निर्माण, रोग निवारण की दिशा में अति आवश्यक कदम है। पुस्तक अशोक गुप्ता के अति अध्ययन, अनुभवों और ज्ञान का प्रतिबिंब है। यह आत्मनियंत्रण, आत्मबल और आत्मविश्वास पाने तथा अपने मस्तिष्क के स्वामी बनने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

-डा. अमिता दूबे, संपादक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान

"यह एक अतुलनीय पठन सामग्री है। इसमें अनेक क्षेत्रों में बड़ी सफलता पाने वास्ते व्यावहारिक मार्ग दर्शन है जिसने मुझे विस्मयकारी लाभ दिया। आप अपने सपनों को पूर्ण करने में अवश्य समर्थ होंगे। विश्वास नहीं होता एन. एल. पी. को प्रयुक्त कर हम अपने साधारण और गंभीर रोगों से निजात या उससे आराम पा सकते है जिसका अशोक ने वैज्ञानिक, प्रमाणित उदाहरण के साथ चित्रण किया।

डा. आनंद श्रीवास्तव लब्धप्रतिष्ठित संस्कृत विद्वान और अनेक ग्रंथो के पुरस्कृत रचनाकार

अपने मस्तिष्क, सोच पर नियंत्रण रखने एवं उसमें उठान लाने के लिए यह अति विशिष्ट किताब है। आप सोच मस्तिष्क का बहुत उत्तमता से कुशल संचालन के अधिकारी बन जाएँगे। इसमें ज्ञान की गंगा है कि कैसे आप स्वस्थ्यता, आत्मसंतुष्टता, प्रसन्नता के साथ सफल, सुनहरा जीवन यापन करें चाहे आपका अतीत नकारात्मक रहा हो और आपको पैदायशी विफल का तमगा पहनाया गया हो। इसमें कोई दो राय नहीं कि इसने मुझे अत्यधिक अंत प्रेरणा एवं कोग्नेटिव योग्यता प्रदान किया।

-सुधीर धनयोग, मेमोरी और माइंड पावर प्रशिक्षक, 'लिमका बुक आफ रिकार्ड धारक

'अशोक अपने क्षेत्र के मास्टर हैं। अब मुझे प्रतीत हो गया कुछ भी असंभव नहीं, इसलिए अब मैंने बड़े बड़े सपने और असभव प्रतीत होते लक्ष्य बुनना और स्वयं को चुनौती देना प्रारंभ कर दिया। इसे सभी को पढ़ना चाहिए विशेषकर वे जो प्रतिबद्ध है कि उन्हें अपना जिंदगी असतुष्टता से नहीं, वरन उच्च भावनात्मक स्तर के साथ अगीकार करना है।

-नितेश शुक्ला, ऐक्जेक्यूटिव, गोआइनो, मेकमाइट्रिप और रेडबस

'यह पुस्तक चैम्पियन जनों के लिए है जो सर्वोच्च प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ जीते-मरते हैं और उससे कम उन्हें स्वीकार्य नहीं। वे अशोक गुप्ता के बहुमूल्य प्रशिक्षण द्वारा सीखेंगे कैसे उसमें सफल हुआ जाए। इसमें साधारण, कमजोर व अप्रभावी व्यक्तित्व वाले को मेधावी, कर्मठ, असाधारण एवं प्रतिभावान बनाने का अति महत्वपूर्ण उल्लेख है। वास्तव में यह गागर में सागर है।

-संजय आहूजा, सक्सेस कोच, संस्थापक 'जीवनशिक्षा काम